UTTAR PRADESH गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। सूत्रों की माने तो बृज भूषण शरण सिंह के टिकट पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। उनके टिकट को पार्टी ने होल्ड पर रख दिया है। सूत्रों की माने तो बीजेपी इस बार बृजभूषण शरण सिंह को टिकट देने के मूड में नहीं है लेकिन बृजभूषण के अपने क्षेत्र में मजबूत पकड़ के कारण बीजेपी बृजभूषण शरण से खुली बगावत लेने के भी मूड में नहीं है,
अगर बीजेपी सूत्रों की माने तो बीजेपी इस बार बृज भूषण शरण सिंह के विधायक बेटे प्रतीक भूषण को कैसरगंज सीट से उम्मीदवार बना सकती है,

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक-एक सीट पर कई दावेदार अपना दावा ठोक रहे हैं। वहीं राजनीतिक दल दावेदारों की जमीनी हकीकत को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के चयन पर मंथन कर रहे हैं। फिलहाल सभी राजनीतिक दलों के कैंडिडेट की चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गई है। यहां तक की समाजवादी पार्टी ने कई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है। दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक भी हो चुकी है, जिसमें कई लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी लगभग फाइनल हो गए हैं। हालांकि, यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है।
सूत्रों के दावे की मानें तो बीजेपी खुद इस टिकट को लेकर असमंजस में फंसी हुई है। बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर सीधे उनसे नाराजगी भी मोल नहीं लेना चाहती क्योंकि बृजभूषण का गोंडा से लेकर अयोध्या तक यानी गोंडा, कैसरगंज, श्रावस्ती और फैजाबाद सीट पर काफी प्रभाव है। इन सभी सीटों पर बृजभूषण शरण सिंह अपने दखल से किसी उम्मीदवार को जिता तो नहीं सकते हैं लेकिन हराने की जरूर ताकत रखते हैं। ऐसे में बीजेपी आलाकमान बृजभूषण के विधायक बेटे प्रतीक भूषण सिंह को उम्मीदवार बना सकती है। या फिर बीजेपी सांसद के परिवार के किसी अन्य सदस्य को टिकट देने पर विचार कर सकती है।
गोंडा की सदर सीट से विधायक प्रतीक भूषण के अलावा करनैलगंज से विधायक अजय कुमार सिंह को भी टिकट दे सकती है। अजय कुमार सिंह बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेहद करीबी बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रेम नारायण पांडेय का नाम भी तेजी से चर्चाओं मे चल रहा है। प्रेम नारायण पांडेय कई बार के विधायक हैं। इसके साथ ही प्रेम नारायण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बेहद के करीबी भी बताए जा रहे हैं। प्रेम नारायण पांडेय कैसरगंज, तरबगंज, कटरा ऐसी विधानसभा सीट है जहां डेढ़ लाख के करीब ब्राह्मण वोट है। यह सीट भी ब्राह्मण बहुल सीट है, इसलिए प्रेम नारायण भी प्रबल दावेदार हैं। सूत्रों के मुताबिक यूपी से पैनल ने कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए बृज भूषण शरण सिंह, प्रेम नारायण पांडेय और अजय कुमार सिंह का नाम भेजा है।
दरअसल बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था और बृजभूषण शरण के खिलाफ उन्होंने दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध भी किया था इसी के चलते बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी देना पड़ गया था। हालांकि, बाद में कुश्ती महासंघ की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर बीजेपी सांसद के करीबी संजय सिंह ने जीत दर्ज कर ली थी। संजय सिंह की जीत के बाद ब्रजभूषण सिंह एक बार फिर विवादों मे आ गये। बृजभूषण शरण सिंह का संतों के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाई दिया। इस वीडियो मे वह नारेबाजी कर रहे हैं कि ‘दबदबा तो है, दबदबा तो रहेगा, ये भगवान ने दे रखा है।’ इसी नारे के एक पोस्टर के साथ उनके बेटे प्रतीक भूषण का भी फोटो वायरल है।
इसी मामले को लेकर कई बार ऐसी चर्चा जोरो पर चलने लगी कि इस बार बीजेपी, बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट सकती है। इस सवाल को लेकर जब पत्रकारों ने बीजेपी सांसद से सवाल किया तो बृजभूषण ने हाजिर जवाबी के साथ कहा कि कौन कटवा रहा है मेरा टिकट, नाम बताइए। बीजेपी सांसद ने पत्रकारों से कहा कि कटवा सकते हो तो कटवा लेना। साथ ही वहां मौजूद पत्रकार से बीजेपी सांसद ने पूछा कि क्या आप मेरा टिकट कटवा रहे हैं l
लेकिन जब दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे उम्मीदवारों के अंतिम चयन को लेकर बैठक हुई, उसके बाद से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटने की चर्चाओं ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। सूत्रों का दावा है कि बृजभूषण शरण सिंह के टिकट पर अभी संशय बरकरार है। क्योंकि पार्टी ने उनके टिकट को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया है। फिलहाल बीजेपी की दूसरी लिस्ट आना बाकी है,
लेकिन माना जा रहा है कि अगर आने वाले समय में बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ किसी तरह का विरोध के स्वर नहीं उठे तो उन्हें भी टिकट मिल सकता है। अब इस सीट पर किसको टिकट मिलेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन इस सीट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी वजह से यूपी की कैसरगंज सीट हॉट सीट बन चुकी है। बृज भूषण शरण सिंह के टिकट पर सबकी निगाहें भी टिकी है, अब देखना यह होगा की बीजेपी की दूसरी लिस्ट में बृजभूषण शरण सिंह का टिकट होगा या फिर उनके परिवार के किसी सदस्य या करीबी का
और ये भी पढ़े:-https://www.satyamorcha.com/bjps-first-list-increases-the-worries-of-veterans-new-faces-can-be-seen-in-the-second-list/