Wednesday , July 23 2025
Prashant Kumar
Prashant Kumar

Prashant Kumar आईपीएस प्रशांत कुमार बने यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी

लखनऊ। IPS (Prashant Kumar) प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक डीजीपी (DGP) बनाया गया है. प्रशांत कुमार Prashant Kumar अभी तक स्पेशल डीजी के पद पर कार्यरत थे. वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी 2024 को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में प्रशांत कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. (Prashant Kumar) प्रशांत कुमार को यूपी पुलिस में ‘सिंघम’ के नाम से भी जाना जाता है. हाल ही में उन्हें गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बता दें कि कार्यवाहक के तौर पर प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) प्रशांत कुमार की नियुक्ति के बाद लगातार चौथी बार उत्तर प्रदेश में कार्यवाहक DGP की नियुक्ति हुई है. प्रशांत कुमार योगी सरकार के भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते हैं।

उत्तर प्रदेश में एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार का कद बढ़ा दिया गया है। प्रशांत कुमार को यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। वह अभी तक स्पेशल डीजी के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार आज रिटायर हो रहे हैं। बता दें कि इससे पहले प्रशांत कुमार को राष्ट्रपति के हाथों वीरता पुरस्कारों से सम्मानित करने का ऐलान हुआ था। (Prashant Kumar)

यह भी पढ़ें- UP Diwas पर बोले CM योगी- भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का केंद्र बिंदु बन रहा उत्तर प्रदेश

कई अपराधियों का किया सफाया
प्रशांत कुमार 1990 बैच के IPS अफसर हैं और बिहार के रहने वाले हैं। वह अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। यूपी में खूंखार संजीव जीवा, कग्गा, मुकीम काला, सुशील मूंछ, अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, विक्की त्यागी, साबिर गैंग का आतंक था। आईपीएस प्रशांत ने टीम के साथ मिलकर इन गैंग के कई अपराधियों का सफाया किया। (Prashant Kumar)

ये थे कार्यवाहक डीजीपी पद के दावेदार-
कार्यवाहक के तौर पर आईपीएस प्रशांत कुमार की नियुक्ति के बाद लगातार चौथी बार यूपी में कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति हुई है। डीजीपी पद के लिए आईपीएस प्रशांत कुमार के अलावा, डीजी सीबीसीआईडी आनंद कुमार, डीजी कारागार एसएन साबत, डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा भी दावेदार थे। (Prashant Kumar)

यूपी के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार 1990 बैच के यूपी कैडर के IPS अधिकारी हैं. प्रशांत कुमार के पिता का नाम ललन प्रसाद है. प्रशांत कुमार मूलतः बिहार के सीवान जिले के रहने वाले हैं.प्रशांत कुमार की पत्नी डिंपल वर्मा भी IAS अधिकारी रह चुकी हैं.डिंपल वर्मा UP RERA में सदस्य के तौर पर कार्यरत हैं. पिछले साल दिसंबर माह में प्रशांत कुमार DG रैंक में प्रमोट हुए थे.सीएम योगी आदित्यनाथ के सबसे करीबी अधिकारियों में शुमार होता है. (Prashant Kumar)

बिहार में जन्मे प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनके कार्यकाल में कुख्यात अपराधियों और माफियाओं का खात्मा हुआ है. उन्हें यूपी पुलिस में ‘सिंघम’ नाम से भी जाना जाता है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

यूपी डीजीपी की रेस में सबसे पहले 1988 बैच के आईपीएस आनंद कुमार का नाम सामने आ रहा था. हालांकि आनंद कुमार सीबी सीआईडी के डीजी हैं. आनंद कुमार डीजी जेल और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं. तो वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के तौर पर आनंद कुमार के नेतृत्व में यूपी में एनकाउंटर पुलिसिंग को शुरू किया गया था. हालांकि अप्रैल 2024 में आनंद कुमार भी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। (Prashant Kumar)

वहीं सबसे सीनियर आईपीएस मुकुल गोयल का नाम भी है. हालांकि फरवरी में वह रिटायर हो रहे हैं. उनको पहले डीजीपी के पद से हटाया जा चुका है। 1989 बैच के आईपीएस पीवी रामाशास्त्री का भी नाम डीजीपी की दौड़ में शामिल हैं, जो कि अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और बीएसएफ डीजी के पद पर तैनात हैंरामाशास्त्री भी पहले यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर रह चुके हैं. तो वहीं प्रयागराज में कुंभ का सफल अयोजन करा चुके हैं।

1990 बैच के आईपीएस एसएन साबत भी कार्यवाहक डीजीपी की दौड़ में शामिल हैं. वह प्रयागराज और लखनऊ के एडीजी रह चुके हैं. माना जा रहा है कि उनको इस पद की जिम्मेदारी मिल सकती है. फिलहाल वह अभी डीजी जेल हैं.

वहीं इन नामों के साथ ही प्रशांत कुमार का भी नाम सामने आ रहा है. उन्होंने प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को रिकॉर्ड समय तक संभाला है. ऐसे में कहा जा रहा है कि उनको इस पद को लेकर जिम्मेदारी मिल सकती है. क्योंकि वह वर्तमान में योगी सरकार के सबसे भरोसेमंद पुलिस अधिकारियों में से एक हैं. वह मेरठ के एडीजी भी रह चुके हैं।

वरिष्ठता सूची में मुकुल गोयल, आनंद कुमार, सफी अहसान रिजवी, आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्रा, पीवी रामशास्त्री, संदीप सोलंके, दलजीत चौधरी, रेणुका मिश्रा, बीके मौर्या, एसएन सबत, अविनाश चंद्र, डा. संजय, मनमोहन कमार, तनुजा श्रीवास्तव, एसके माथुर, सुभाष चंद्र और प्रशांत कुमार सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- सावधान! AI voice generator से अवाज बदलकर लूट रहे जालसाज

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *