Friday , October 17 2025
Sandeep Bansal
Sandeep Bansal

अलीगंज के शिव चौराहे पर भव्य ‘राम मंदिर मॉडल’ बना आस्था का केन्द्र

लखनऊ। लकड़ी का बना चार गुणा चार फिट का विशाल और अलंकृत भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) आस्था का केन्द्र बन रहा है। सोमवार को अलीगंज सेक्टर सी के अलकापुरी तिराहे पर स्थित शिव मेडिकल्स पर बड़ी संख्या में लोगों ने अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर की अनुकृति के दर्शन पूजन किये। इस अवसर पर शिव मेडिकल्स तिराहा जय श्री राम से गूंज उठा।

लकड़ी से तैयार 4 गुणा 4 फिट के उस मंदिर में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल की उपस्थिति में पूजन अर्चन किया गया। उन्होंने 22 जनवरी को घर घर में दीप रोशन करने और धर्म ध्वज लगाने का आवाहन किया। मंदिर के मॉडल स्थल पर 22 जनवरी तक पूजा-अर्चना होती रहेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नीरज बोरा और भाजपा के पूर्व महामंत्री राजकुमार सिंघल, नगर महामंत्री राजीव कक्कड़, नगर उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, अलीगंज इकाई के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, अलीगंज इकाई के महामंत्री विशाल सिंह, सहित अन्य आमंत्रित थे। इस क्रम में 22 जनवरी को जरूरतमंदों को शाम चार बजे गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मनोज मिश्रा, शरद तिवारी मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता सहित अन्य ने आरती की।

Check Also

पूर्व कैबिनेट मंत्री गोप ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ

देवा बाराबंकी। दिनॉक 16 अक्टूबर 2025 को जनपद बाराबंकी के अंतर्गत ऐतिहासिक लगने वाले 100वे ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *