Sunday , July 27 2025

‘मैं मैरिड एक्स गर्लफ्रेंड से दूर रहता हूं’, ऐश्वर्या राय को लेकर बोले सलमान खान!

बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी शादी और टूटते रिश्ते को लेकर आ ही खबरों के चलते ख़बरों में बने हुए हैं। इस बीच सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। सलमान खान और ऐश्वर्या राय के अफेयर की खबरें एक समय पर बॉलीवुड के गलियारों में जमकर छाई रहती थीं। दोनों ने फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम किया और फिर अलग हो गए।

वही अब सलमान का थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि सलमान खान ऐश्वर्या राय के बारे में बात कर रहे हैं। वीडियो में सलमान कह रहे हैं कि वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से मिलों दूर रहना चाहते हैं। वो नहीं चाहते कि उनके कारण उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की शादी मे दिक्कत हो। वीडियो में सलमान बोलते हैं, ‘अब आप कहीं और हैं और आपकी अपनी जिंदगी है। मैं नहीं चाहता कि किसी के भी दिमाग में ये बात आए कि मैं उनका एक्स बॉयफ्रेंड था। मैं ये नहीं चाहता।’

Check Also

आयशा खान के एविक्शन से पहले मुनव्वर ने मांगी माफी, घर से बाहर होने पर मन्नारा ने लगाया गले

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में खूब घमासान मचा हुआ है। शो ...