पड़ोसी देश नेपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भारतीय नागरिक ने फर्जी कागज बनवाकर नेपाल सरकार की करोड़ों रूपयों की जमीन बेच डाली. अनूप मेहरा नाम के भारतीय नागरिक के खिलाफ नेपाली जमीन के फर्जी दस्तावेज बनवाने और सरकारी खजाने को 5.4 करोड़ नेपाली रुपए से ज्यादा का नुकसान पहुंचाने के आरोप में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है.
मेहरा ने कैसे बनवाए फर्जी कागज?
अनूप मेहरा ने फर्जी दस्तावेजों के लिए नवलपारसी के भूमि सुधार कार्यालय के प्रमुख को भी इस धोखाधड़ी में शामिल किया. उसने पैसे देकर प्रमुख से फर्जी कागज बनवाए और फिर जमीन तीसरे पक्ष को बेच दी.सीआईएए ने करोड़ों रुपए की चपत लगाने वाले अनूप मेहरा के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है. हालांकि भारतीय नागरिक अभी फरार है.
मेहरा पर क्या हैं आरोप?
मेहरा पर नेपाल सरकार के स्वामित्व वाली जमीन के एक टुकड़े को फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेचकर संपत्ति अर्जित करने और सरकार को 5.4 करोड़ नेपाली रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचाने का आरोप है.
5.54 करोड़ नेपाली रुपए चुकाने की मांग
कमीशन फॉर इन्वेस्टिगेशन ऑफ अब्यूज ऑफ ऑथोरिटी (सीआईएए) ने अनूप मेहरा के खिलाफ एक मामला दर्ज किया और 5.54 करोड़ नेपाली रुपए चुकाने की मांग की.
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi