Saturday , October 18 2025

दिल्ली में बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता, सभी प्राइमरी स्कूल अगले 2 दिन के लिए किए गए बंद…

दिल्ली में बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता, सभी प्राइमरी स्कूल अगले 2 दिन के लिए किए गए बंद

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। लोधी रोड इलाके में AQI 438, जहांगीरपुरी में 491, आरके पुरम इलाके में 486 और IGI एयरपोर्ट (टी 3) के आसपास 473 है। इस बीज दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं।
केरल में एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने कोचीन हवाई अड्डे पर यात्री को रोका और उसके कब्जे से विदेशी मूल के सोने के बटन, अंगूठी, हेयर क्लिप जब्त की केरल में एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने 2 नवंबर को कोचीन हवाई अड्डे पर एक यात्री को रोका और उसके कब्जे से विदेशी मूल के सोने के बटन, अंगूठी और हेयर क्लिप जब्त की। जींस की तीन जोड़ी में बटन सिले हुए थे। जब्त किए गए कुल 216 ग्राम सामान की कीमत 11,63,981 रुपए है।

Check Also

भाजपा दलितों और गरीबों की दुश्मन बन गई है- राजेन्द्र पाल गौतम

आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग कांग्रेस के चेयरमैन ...