Monday , December 15 2025

दमदार प्रेक्टिस में जुटी टीम इंडिया, क्राइस्टचर्च पहुंच गई भारतीय टीम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार 30 सितंबर 2022 को खेला जाएगा। ये मैच न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में होगा। भारतीय समयानुसार मैच सुबह 7 बजे से शुरू होगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम क्राइस्टचर्च पहुंच गई है। टीम ने पहले एक दिन का आराम किया और मंगलवार सुबह से ही दमदार प्रेक्टिस में जुट गई।

बता दें कि निर्णायक मैच से पहले क्राइस्टचर्च पहुंची भारतीय टीम ने मंगलवार सुबह नेट प्रेक्टिस की। इसके फोटो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किए हैँ। फोटो में साफ देखा जा सकता है कि चहल और कुलदीप यादव दोनों तैयारियां कर रहे हैं। वहीं संजू सैमसन ने भी पैड पहन रखे हैं जिससे ये अंदेशा है कि उन्हें अगले मैच में खिलाया जा सकता है। वहीं टीम के युवा गेंदबाद अर्शदीप सिंह आराम के मूड में नजर आए और उन्होंने मैदान पर बैठकर अलग स्वैग में फोटो खिंचवाया।

इस सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 की बढ़त से आगे चल रही है। सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत लिया था, वहीं दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। जिसके बाद अब आखिरी मैच भारत के लिए सीरीज बराबर करने का आखिरी मौका है।

पहले वनडे में मिली थी हार

पहले वनडे में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा था। जिसके बाद टॉम लाथम के नाबाद शतक और केन विलियम्सन की 94 रनों की पारी की बदौलत कीवी टीम ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया था। इस मैच में भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 80 रनों की पारी खेली इसके अलावा शिखर धवन और शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जड़ा था।

Check Also

जनता को असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार के इशारे पर हुई बरेली हिंसा

रविवार को आप उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बयान जारी करते ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *