Saturday , October 18 2025

हाथों में तमंचे लेकर युवक ने सोशल मीडिया पर दिखाई टशनबाजी, पुलिस तलाश में जुटी

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक युवक ने दोनों हाथों में तमंचे लेकर फोटो खिंचवाया। यह फोटो फेसबुक पर स्टेट्स लगा दिया। युवक के स्टेट्स का स्क्रीनशाट व्हाट्सएप पर शनिवार को वायरल हो गया। मेवाती सैफ नाम की फेसबुक आईडी पर फोटो में युवक असलहा प्रदर्शन करते दिख रहा है। उसके दोनों हाथों में तमंचे हैं। स्टेट्स में अभद्र शब्दों का प्रयोग भी किया गया था। भाजपा नेता मिंटू सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी और एक्स पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।

इज्जतनगर के एक अन्य युवक का पिस्टल से टशन दिखाते हुए वीडियो वायरल हुआ। वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद इज्जतनगर पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में पता लगा कि वह तमंचा नहीं लाइटर है। उसने तुरंत ही लाइटर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। ये युवक सिंगर बताया जा रहा है।

Check Also

स्वदेशी मेले के नौवे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उ०प्र० व्यापार प्राधिकरण, उ०प्र० कानपुर के द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन ...