लखनऊ। (UP Cabinet) प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत शेष बचे 179 नगरीय निकायों में बिजली आपूर्ति के लिए अवस्थापना विकास का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (UP Cabinet) में इसके लिए 498 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड को देने का निर्णय हुआ है। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत 346 निकायों को चिह्नित किया गया था। इसमें से 179 निकाय ऐसे थे जो नवसृजित/विस्तारित एवं उच्चीकरण की श्रेणी में नहीं आते थे। इस कारण इनके विद्युतीकरण का काम अटक गया था। अब सरकार ने इन 179 नगरीय निकायों में विद्युत आपूर्ति की अवस्थापनाओं को सुधारने व विकसित करने के लिए धनराशि प्रदान कर दी है। (UP Cabinet)
कैबिनेट ने गाजियाबाद की लोनी में बस स्टेशन एवं कार्यशाला बनाने के लिए 2.04 हेक्टेयर भूमि मुफ्त देने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। यह भूमि राजस्व विभाग की है, इसे परिवहन निगम के पक्ष में देने का निर्णय लिया गया है। इस पर कोई भी वार्षिक किराया परिवहन निगम को नहीं देना होगा। गंभीर रोगियों को इमरजेंसी में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ मेडिकल के क्षेत्र में शोध और तकनीक को बढ़ावा दिया जाएगा। राजकीय मेडिकल कॉलेजों के ट्रामा सेंटरों में बेड की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी कर 200-200 बेड का किया जाएगा। अभी 35 राजकीय मेडिकल कॉलेज हैं। इससे इन सभी के ट्रामा सेंटरों में कुल सात हजार बेड होंगे। ट्रामा सेंटर लेवल एक को एपेक्स ट्रामा सेंटर में उच्चीकृत करने पर 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। (UP Cabinet)
अयोध्या में 70.33 करोड़ रुपये से 500 बेड का चिकित्सालय बनाया जाएगा। इसमें 400 बेड जनरल और 100 बेड ट्रामा के होंगे। बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए पांच करोड़ रुपये दिए गए हैं। राजकीय मेडिकल कालेज कन्नौज में 45 करोड़ रुपये की लागत से पैरामेडिकल कालेज की स्थापना होगी। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत गांव व शहरों में हेल्थ वेलनेस सेंटर केयर यूनिट व इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की स्थापना पर 952 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), कानपुर में 500 बेड का सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय खोला जाएगा। इसके साथ मिलकर स्कूल आफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी भी स्थापित होगा। इसके निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये दिया गया है। (UP Cabinet)
मेडिकल कॉलेज से सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था
वाराणसी में 400 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। आयुष विभाग भी यहां राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगा। 14 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। इनका निर्माण पूरा करने के लिए 964 करोड़ दिए गए हैं। इनमें बिजनौर, कुशीनगर, सुलतानपुर, गोंडा, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात व कौशांबी शामिल हैं। (UP Cabinet)
1,600 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर होंगे स्थापित
आयुष विभाग प्रदेश भर में 1,600 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित करेगा। 1,035 राजकीय होम्योपैथी, आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सालयों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित किया जाएगा। 18 मंडलों में होम्योपैथी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय बनाने के लिए 99.11 लाख रुपये, 16 नए आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालयों के निर्माण को तीन करोड़ रुपये दिए गए हैं। (UP Cabinet)
मेडिकल सेक्टर में खास-खास
-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में 300 करोड़ खर्च होंगे।
-राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन पर 7,350 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 322 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
-पं. दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
-असाध्य रोगियों को निशुल्क उपचार की सुविधा के लिए 125 करोड़ रुपये।
-होमी भाभा कैंसर अस्पताल व महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र वाराणसी में लीनियर एक्सेलरेटर मशीन खरीदी जाएगी। यह मशीन 40 करोड़ रुपये की है। (UP Cabinet)
यूपी सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया है। इस बजट में स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान दिया गया है। अयोध्या में 70.33 करोड़ रुपये से 500 बेड का चिकित्सालय बनाया जाएगा। इसमें 400 बेड जनरल और 100 बेड ट्रामा के होंगे। बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए पांच करोड़ रुपये दिए गए हैं। यूपी के लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।