Sunday , July 27 2025

UP Police भर्ती की परीक्षा देने पहुंचा दूल्हा

महोबा। (UP Police) उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान महोबा जिले में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. जहां एक दूल्हा सिपाही भर्ती का परीक्षा देने एग्जाम सेंटर पहुंच गया. (UP Police) जिसके बाद वहां मौजूद लोग उसका हौसला बढ़ाया. दूल्हा बना प्रशांत देश की सेवा करना चाहता है और वह शादी से ज्यादा करियर बनाने को महत्व देता है. शायद यही वजह है कि बारात ले जाने से पहले वह एग्जाम देने पहुंचा. घर पर शादी की रस्म अदा करके पेपर देने आए दूल्हे को देख लोग उसके इस फैसले की प्रशंसा कर रहे हैं. (UP Police)
बारात में पहुंचेने से पहले युवक दूल्हा बनकर यूपी सिपाही परीक्षा देने एग्जाम सेंटर पहुंचा. कॉलेज में पहुंचे ही दूल्हे को देख सभी लोग हौरान हो गए. पुलिस भर्ती परीक्षा का आज (18 फरवरी) दूसरा दिन है. तो वहीं सेकेंड पाली में प्रशांत का पेपर है और आज ही उसकी बारात भी जानी है. इसलिए प्रशांत ने घर से शादी की रस्म पूरा कर के समय से परीक्षा देने सेंटर पहुंच गया. दरअसल प्रशांत मुढवारी गांव का रहने वाला है और उसकी बारात बांदा जाने वाली है. प्रशांत का परीक्षा सेंटर मां चंद्रिका महिला महाविद्यालय महोबा में है.

सिपाही भर्ती का एग्जाम देने पहुंचा दूल्हा

दूल्हा बना प्रशांत शादी से ज्यादा अपने करियर बनाने को महत्त्व देता है, इसलिए शादी से पहले पुलिस भर्ती परीक्षा देने अपने परीक्षा सेंटर पहुंच गया. प्रशांत ने बताया कि वह देश की सेवा करना चाहता है, इसलिए पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आया है और लोगो को सन्देश दिया कि जब ऐसी परिस्थिति पड़ जाए तो पेपर कभी नही छोड़ना चाहिए पहले परीक्षा और बाद में शादी. दुल्हा प्रशांत अपने भविष्य को बनाने पर जोर दे रहा है, ताकि उसका दांपत्य जीवन भी सुखमय हो सकें.

बता दें कि आज उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती का आखिरी दिन है. सिपाही भर्ती परीक्षा को देखते हुए पुलिस की तरफ से सख्त इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा सकुशल कराने को लेकर पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. तो वहीं आज सिपाही परीक्षा भर्ती केंद्र पर एक युवक दूल्हे की लिबास में एग्जाम देने पहुंचा. जिसको देखकर लोग हैरान रह गए. दूल्हे की लिबास में पहुंचे युवक का नाम प्रशांत है. प्रशांत की आज बारात जानी है और उसका पेपर भी आज ही है. इसलिए वह दूल्हे की लिबास में एग्जाम सेंटर पहुंचा है।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *