गणतंत्र दिवस 2024 के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग राज्यों और मंत्रालयों की झांकी दिखाई जाती है। पश्चिम बंगाल और पंजाब ने आरोप लगाया है कि उनकी झांकी के साथ कथित तौर पर भेदभाव किया गया है। इस मुद्दे पर रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने अहम बयान दिया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि गणतंत्र दिवस की थीम के तहत ‘व्यापक विषय’ को दिखाने में नाकाम रहने के कारण दोनों राज्यों की झांतियों को परेड का हिस्सा नहीं बनाया गया। सूत्रों ने कहा कि विशेषज्ञ समिति ने पहले तीन दौर की बैठकों में पंजाब की झांकी के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद ही अंतिम फैसला लिया।
Check Also
योगी सरकार की पहल पर अमरोहा पुलिस देशभर में बनी साइबर सुरक्षा का केंद्र
योगी सरकार प्रदेश में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार बड़े कदम उठा ...