Sunday , July 27 2025

Twitter यूजर्स के लिए आई खबर, 60 मिनट तक के लंबे वीडियो अब कर सकेंगे अपलोड

 

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर  ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक नई सुविधा को जोड़ दिया है। अब ट्विटर यूजर्स प्लेटफॉर्म पर 60 मिनट तक के लंबे वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने इस फीचर की घोषणा करते हुए कहा कि वीडियो क्रिएटर्स अब 60 मिनट तक की ड्यूरेशन वाली वीडियो ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। इससे पहले ट्विटर पर ट्विटर व्यू काउंट्स फीचर रोलआउट किया गया है।

ट्विटर के नए फीचर को क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर जारी किया गया है।  मस्क ने अपनी घोषणा में कहा कि ट्विटर ब्लू यूजर्स और वीडियो क्रिएटर्स अब 60 मिनट लंबे वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे।  ब्लू यूजर्स 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 2 जीबी तक की फाइल को अपलोड कर सकते हैं।

Check Also

डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसे कुछ आईटी उत्पादों पर कोई आयात प्रतिबंध नहीं, डीजीएफटी ने किया स्पष्ट

डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसे कुछ आईटी हार्डवेयर उत्पादों पर कोई आयात प्रतिबंध नहीं है। सीमा शुल्क ...