Sunday , July 27 2025

मुरादाबाद के कमिश्नर की फेसबुक आईडी हैक, साइबर ठग करीबियों और अन्य से मांग रहा पैसा… ऐसे हुआ खुलासा

साइबर ठगों ने मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह की फेसबुक आईडी हैक कर ली है। इसके बाद उनके करीबियों और अन्य से पैसे की मांग की जाने लगी। इस मामले में सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक तौर पर पता चला है कि पैसा मांगने वाला राजस्थान का रहने वाला है।

पुलिस इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच कर रही है। इससे पहले पिछले वर्ष भी कमिश्नर सिंह की आईडी हैक की जा चुकी है। इसका केस भी रामपुर में दर्ज हुआ है। जिले में इससे पहले सीएमओ सहित कई अधिकारियों को साइबर ठग निशाना बना चुके हैं। इसके अलावा साइबर ठगों ने 24 वाहिनी पीएसी के कमांडेंट अतुल शर्मा के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बना दी है।

इस मामले में उन्होंने घटना से विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया है। ठगों के करतूत की जानकारी कमांडेंट के परिचितों को हो चुकी है। फर्जी आईडी पर कमांडेंट का फोटो भी लगा है। उन्होंने फर्जी आइडी की फोटो शेयर करते हुए अपने करीबियों और रिश्तेदारों को भी अलर्ट कर दिया है।

लिखा है कि इस फर्जी आईडी को फॉलो नहीं करें। इतना नहीं उन्होंने फर्जी आईडी बनाने वाले के बारे में पता लगाने के लिए साइबर टीम को जानकारी दी है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि शीघ्र ही कमांडेंट की फर्जी आईडी बनाने वालों का पता लगाया जा रहा है।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...