लखनऊ। (Lucknow News) लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहे के पास रविवार देर शाम साइड न देने पर कार सवार दबंगों ने ऑटो चालक की पिटाई कर दी। दबंगों ने जेब से 10 हजार रुपये भी लूट लिए। पीड़ित ने यह आरोप लगाते हुए पारा थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। (Lucknow News)
काकोरी मोड़ निवासी इलियास गाजी (19) किराए पर ऑटो चलाता है। इलियास के मुताबिक रविवार देर शाम वह ऑटो लेकर अवध चौराहे की तरफ जा रहा था। वह बुद्धेश्वर चौराहे के पास पहुंचा ही था तभी पीछे से आए कार सवार ने ओवरटेक कर ऑटो के सामने कार लगा दी। कार में चार- पांच लोग सवार थे। आरोपित साइड न देने की बात कहते हुए उसे पीटने लगे। इस बीच एक व्यक्ति ने उनके सिर पर भारी चीज से वार कर दिया। सिर से खून बहने लगा। इसके बाद आरोपित उसकी जेब से 10 हजार रुपये लूट कर भाग निकले। इंस्पेक्टर पारा बृजेश वर्मा ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। (Lucknow News)
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi