Sunday , July 27 2025

फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन नील नंदा का निधन, महज 32 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन नील नंदा को लेकर काफी दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, नील के इतनी कम उम्र में चले जाने से उनके परिवार और फैंस को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय मूल के मशहूर कॉमेडियन नील नंदा ने 32 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिलहाल, नील नंदा का निधन किस वजह से हुआ ये रिवील नहीं किया गया है।

महज 32 साल की उम्र में हुआ निधन नील के निधन की जानकारी उनके मैनेजर ग्रेग वाइस ने दी। उन्होंने 24 दिसंबर को एक बयान देते हुए कहा कि- उन्हें ये बताने में काफी दुख हो रहा है कि 11 सालो से मेरे क्लाइंट रहे नील नंदा का निधन हो गया है. बता दें कि, नील भारतीय मूल के थे और लॉस एंजिल्स में रहते थे. उन्हें कॉमेडी करने का काफी शौक था इसी वजह से उन्होंने इसे अपना प्रोफेशन बना लिया था। उनके कॉमेडी वीडियो को लोग खूब पसंद करते थे।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...