Saturday , October 18 2025
Engineering College Flyover
Engineering College Flyover

शिलान्यास के बाद Engineering College Flyover का प्रस्ताव रद्द

लखनऊ में इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा पर चार लेन फ्लाईओवर का प्रस्ताव रद्द हो गया है। (Engineering College Flyover) पीडब्ल्यूडी (एनएच) ने केंद्र सरकार को करीब 112 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था, जिस पर केंद्र सरकार ने बजट को मंजूरी नहीं दी, जबकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 17 जुलाई को इंजीनियरिंग कॉलेज फ्लाईओवर का शिलान्यास भी कर चुके हैं। वहीं विभागीय अधिकारियों के मुताबिक आउटर रिंग रोड शुरू होने के बाद सीतापुर रोड से आने वाला भारी ट्रैफिक शहर के भीतर नहीं आयेगा। इससे ट्रैफिक लोड कम हो जाएगा, जिससे प्रस्तावित फ्लाईओवर की फिलहाल जरूरत नहीं होगी।  (Engineering College Flyover)

रिंग रोड पर इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा शहर के सबसे व्यस्त चौराहे में शुमार है। इससे अलीगंज, पुरनिया, जानकीपुरम, विकासनगर क्षेत्र की बड़ी आबादी को पीक आवर्स में घंटों ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ता है। वाहन चालकों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को पत्र लिखा, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी (एनएच) ने निजी संस्था से सर्वे कराया। सर्वे रिपोर्ट में सुबह से शाम तक 1.50 लाख वाहन गुजरते हैं, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी (एनएच) ने 112 करोड़ रुपये का चार लेन फ्लाईओवर का प्रस्ताव भेजा। इसके बाद 17 जुलाई को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इंजीनियरिंग कॉलेज फ्लाईओवर का शिलान्यास किया, लेकिन केंद्र सरकार की मंजूरी न मिलने से प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है। (Engineering College Flyover)

Check Also

स्वदेशी मेले के नौवे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उ०प्र० व्यापार प्राधिकरण, उ०प्र० कानपुर के द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *