Sunday , July 27 2025

पंजाब में चोरी छुपे दस्तक दे रहे पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने दर्जनों ड्रोन मार गिराए

पाकिस्तान की तरफ से हथियार, कारतूस और ड्रग्स के पैकेट लेकर पंजाब में आने वाले ड्रोन की संख्या एकाएक बढ़ गई है।पिछले कुछ दिनों से ड्रोन आने की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

रोजाना ही कोई न कोई ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है।  बॉर्डर पर बीएसएफ ने दर्जनों ड्रोन मार गिराए हैं, ऐसे में पाकिस्तान से आने वाले चीन निर्मित ड्रोन के सिस्टम में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं।

बीएसएफ तकनीक उपकरणों की मदद के अलावा मैनुअली भी ड्रोन से आए सामान को उठाने के लिए सीमा के करीब आने वालों पर पैनी नजर रख रही है।

बीएसएफ ने शुक्रवार को अमृतसर सेक्टर में जो ड्रोन मार गिराया है, वह छह फुट लंबा है।  सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन में अब कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पहले जो ड्रोन आते थे, उनकी आवाज साफ सुनाई पड़ती थी।

दूसरा, उसकी लाइट यानी ब्लिंकर को बहुत हल्का कर दिया गया है। यानी ज्यादा दूर से वह ड्रोन नजर नहीं आता। ऐसे में बीएसएफ को हर पल सतर्कता बरतनी पड़ती है।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...