Wednesday , October 15 2025

अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने मुंबई में आयोजित सरदार पटेल रन फॉर यूनिटी मैराथन की शुरुआत की

अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने मुंबई में आयोजित सरदार पटेल रन फॉर यूनिटी मैराथन की शुरुआत की

इस मैराथन में मुंबई के हजारों युवाओं ने किया प्रतिभाग

लखनऊ: 14 अक्टूबर, 2025

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज श्री दानिश आजाद अंसारी जी ने आज सुबह 6 बजे मुंबई में आयोजित सरदार पटेल रन फॉर यूनिटी मैराथन की शुरुआत की। 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर एवं 3 किलोमीटर के इस मैराथन में मुंबई के हजारों युवाओं ने भाग लिया।
मैराथन में आए हुए युवाओं को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी जी ने कहा कि आज मुंबई की सड़कों से पूरे देश में एकता और भाईचारे का एक संदेश गया है, हजारों की यह भीड़ बताने के लिए काफी है कि प्रधानमंत्री मोदी जी का विकसित भारत 2047 का जो संकल्प है उसे संकल्प पर पूरा भारत एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए दानिश आजाद अंसारी जी ने कहा कि आज इसी एकजुटता को देखकर विपक्ष परेशान है और लगातार समाज के बीच में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश को समृद्धि और विकास की तरफ आगे ले जाना चाहती है लेकिन विपक्ष देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की नियत रखता है। युवाओं से खासतौर पर अपील करते हुए श्री दानिश आजाद अंसारी जी ने कहा कि हमें फिट इंडिया मुहिम के साथ जुड़कर अपने भारत को फिट और हेल्दी रखना है, भारत के विकास में हर भारतीय की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Check Also

पोषण माह के अंतर्गत आईसीडीएस विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा ’’पोषण पाठशाला’’ का आयोजन

पोषण माह के अंतर्गत आईसीडीएस विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा ’’पोषण पाठशाला’’ का आयोजन संतुलित आहार ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *