मां भारती के वीर सपूतों के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन लखनऊ में 5 दिवसीय योग सत्र का शुभारंभ हुआ
आज दिनांक 17/6/25 2025 को पुलिस लाइन लखनऊ में मां भारती नारी योग शिक्षा संस्थान द्वारा पाँच दिवसीय योग कार्यशाला की शुरुआत की गई। इस अवसर पर 300 से अधिक महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों ने योग का अभ्यास किया। कार्यशाला का संचालन संस्थान के अनुभवी योगाचार्यों ऋतिक गुप्ता और श्री शुभम वर्मा द्वारा किया गया,

यह सत्र अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया है और आगामी पाँच दिनों तक प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा। योग अभ्यास के माध्यम से पुलिसकर्मियों को मानसिक शांति, शारीरिक स्फूर्ति और कार्य क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया और इसे एक सकारात्मक व ऊर्जा से भरपूर पहल बताया। समापन समारोह में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने की बात कही गई।
इस योग शास्त्र सत्र ने यह सिद्ध कर दिया कि नियमित योगाभ्यास न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मिक शांति का भी मार्ग प्रशस्त करता है।