Saturday , July 26 2025
Lucknow News
Lucknow News

Lucknow News: कचहरी में वकीलों के हंगामे के बाद आज हड़ताल पर वकील

लखनऊ। (Lucknow News) विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग के एक बॉर में हुए बवाल में पुलिस द्वारा दो वकीलों से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने सोमवार को कचहरी परिसर में हंगामा किया। इन लोगों ने करीब चार बजे दर्जनों बंदियों को पेशी पर लाई गाड़ियों को रोक लिया। गाड़ियों के आगे ही प्रदर्शन कर नारेबाजी की। डीसीपी पश्चिमी समेत कई अफसरों के काफी देर समझाने के बाद वकील माने और गाड़ियों को जाने दिया। वकील विभूतिखंड कोतवाली के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।  (Lucknow News)

समिट बिल्डिंग में हंगामा होने पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इनमें एक वकील निकले थे। इसके विरोध में ही तीन दर्जन वकील कचहरी परिसर में अपरान्ह पांच बजे नारेबाजी करने लगे थे। डीसीपी दुर्गेश कुमार, एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव समेत तीन थानों की पुलिस पहुंची। इन लोगों ने वकीलों को समझाने की कोशिश की लेकिन आरोपी बंदियों की गाड़ी के सामने से हटने को तैयार नहीं हुए। रात करीब आठ बजे वकील ने जांच का आश्वासन मिलने पर प्रदर्शन खत्म किया। सेंट्रल बार के अध्यक्ष अरविन्द कुशवाहा ने चार सूत्रीय मांग पूरी करने को कहा है। इन मांगों के पूरी न होने के विरोध में मंगलवार को हड़ताल पर रहने की घोषणा की है। वहीं एसीपी विभूतिखंड ए. विक्रम सिंह ने कहा कि पुलिस पर पिटाई का आरोप निराधार है।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *