लखनऊ। (Lucknow News) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसके लिए तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी। इससे 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जो यूपी को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के सपने को पूरा करने की दिशा में एक अहम पड़ाव होगा। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका भव्य स्वागत किया। (Lucknow News)
जानकारी के मुताबिक इनमें, अयोध्या, मथुरा और काशी के लिए करीब 40 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं में काम शुरू होने की उम्मीद है। सरकार के मुताबिक वाराणसी में 15 हजार करोड़ से ज्यादा की 124 परियोजनाएं, अयोध्या में 10 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं और मथुरा में साढ़े 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू होंगी। साथ ही चित्रकूट, भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल कुशीनगर, प्रयागराज, नैमिषारण्य, मिर्जापुर मिलाकर कुल 8 धार्मिक स्थलों में 86 हजार करोड़ रुपये की योजनाएं शुरू होंगी।
यूपी को लाखों करोड़ों की सौगात
बता दें कि करीब साढ़े 11 हजार करोड़ रुपये कुशीनगर में, प्रयागराज में करीब साढ़े 9 हजार करोड़ रुपये, चित्रकूट में करीब 7 हजार करोड़ रुपये, नैमिषारण्य में करीब 21 हजार करोड़ रुपये और मिर्जापुर में 7 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। बता दें कि इससे पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ ही केंद्र सरकार ने अयोध्या को हजारों करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात दी थी। इसमें अयोध्या का इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रमुख है। वहीं इससे पूर्व काशी विश्वनाथ कोरिडोर में भी केंद्र सरकार ने काफी रकम खर्च किया था और अब बांके बिहारी कोरिडोर पर काम शुरू हो चुका है।