Sunday , July 27 2025

Lucknow News: प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गिरफ्तार

लखनऊ। (Lucknow News) आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की फर्जी गिरफ्तारी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गैरकानूनी समन भेजने के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने 50 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। (Lucknow News)

राजधानी लखनऊ में व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष छवि यादव की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जीपीओ पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश प्रवक्ता इरम रिजवी ने कहा कि लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी। आम आदमी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना उचित नहीं है।

सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

मिली जानकारी के मुताबिक, AAP के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक से रेलवे स्टेशन तक रैली निकाली गई, रैली निकालने के बाद स्टेशन पर वे ट्रेन रोकने की कोशिश करने वाले थे इससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

जानिए पूरा मामला

बता दें, ट्रेन के कई घंटे तक देरी से चलने, सुबह के समय सीधी ट्रेन नागपुर और रायपुर चलाने, स्टेशन में रिजर्वशन काउंटर का समय पर संचालन और नियमित कर्मचारी की तैनाती करने सहित रेल से जुड़ी समस्याओं को लेकर आप नेताओं ने पूर्व में ज्ञापन रेल विभाग को दिया था, इसके बाद भी सुधार नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन तक रैली निकाली और ट्रेन रोकने की कोशिश कर रहे थे।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *