Sunday , July 27 2025

Barabanki News: बाराबंकी में मकान की छत ढहने से दो मजदूरों की मौत

बाराबंकी। (Barabanki News) शहर कोतवाली इलाके के बंकी कस्बे के ओमनगर में जर्जर छत ढहने ने उसके मलबे में दबाकर दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस दोनों की शिनाख्त में लगी है। (Barabanki News)

पुलिस के अनुसार, शहर कोतवाली के बंकी कस्बे में एक मकान के निर्माण को लेकर बृहस्पतिवार को छत को ढहाया जा रहा था। जिसमें कई मजदूर लगे थे। इसी दौरान जर्जर छत भरभरा कर बैठ गई जिसके मलबे में दो मजदूर दब गए।

अफरातफरी के बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने दो मजदूरों को मलबे से निकलवाकर गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजवाया जहां मृत घोषित कर दिया गया। दोनों मजदूर को अज्ञात के रूप में दाखिल किया गया है। शहर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी का कहना है कि मार्टाको के बारे में केवल इतना पता चला है कि फतेहपुर क्षेत्र के हैं। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

आज जैसे ही मजदूरों ने मौके पर काम शुरू किया, तभी अचानक छत भरभराकर कर गिर पड़ी। दोनों मजदूर छठ के मलबे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद दोनों मजदूरों ने तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में दोनों मजदूरों को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन जिला अस्पताल में डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने हादसे के बाद काम करवा रहे ठेकेदारों को हिरासत में लिया है और पूरे हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है। दोनों मृतक मजदूरों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में लिया है और हादसे की वजहों को तलाश करने में लगी है।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *