Wednesday , July 23 2025
ground breaking ceremony 4.0
ground breaking ceremony 4.0

PM Modi : पीएम मोदी करेंगे 91 हजार करोड़ की 60 आईटी परियोजनाओं का शुभारंभ

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 91 हजार करोड़ की 60 आईटी परियोजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। 19 फरवरी को लखनऊ में होने वाले भूमि पूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 60 आईटी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इससे करीब 81,424 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर भी भूमि पूजन समारोह में बड़ी भूमिका निभाएगा। करीब 91 हजार करोड़ का निवेश इसी सेक्टर में होगा। 19 फरवरी को पीएम मोदी (PM Modi) आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स की 60 मेगा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें 91,456 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इससे 81,424 व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। (PM Modi)
आईटी एवं आईटीईएस विभाग के मुताबिक बड़े निवेशों में नोएडा डाटा सेंटर पार्क भी शामिल है। जिसे एनआईडीपी डेवलपर्स 20 एकड़ जमीन पर बना रहा है। 30 हजार करोड़ की लागत से तैयार हुई ये परियोजना 2100 से ज्यादा रोजगार का सृजन करेगी। टीएआरक्यू सेमीकंडक्टर्स अपनी परियोजना यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र (यीडा) में ला रही है। यह परियोजना 28,440 करोड़ के निवेश के साथ इंटीग्रेटेड कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स का निर्माण और असेंबल करेगी। इस परियोजना से एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। सिफी इन्फिनिट स्पेस लिमिटेड 19,000 करोड़ की दो परियोजनाएं लगा रहा है। इनमें से एक न्यू ऐज हॉरीजेन्टल डाटा सेंटर में 11 हजार करोड़ का निवेश होगा, दूसरी परियोजना में 8,000 करोड़ का निवेश होगा। दोनों परियोजनाएं गौतमबुद्ध नगर में आ रही हैं। मालूम रहे कि पिछले साल फरवरी में वैश्विक निवेशक सम्मेलन में आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में 5.29 लाख करोड़ 321 निवेश प्रस्ताव आए थे। (PM Modi)
पीएम मोदी कर सकते हैं गोमतीनगर स्टेशन का लोकार्पण
भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ने जिस गोमतीनगर रेलवे स्टेशन की नींव रखी थी, उसके विश्वस्तरीय बनने का इंतजार करीब छह साल बाद खत्म होने को है। 15 फरवरी तक स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन को हैंडओवर हो जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्टेशन का शुभारंभ करवाने की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024 के लिए राजधानी आने वाले हैं। सूत्र बताते हैं कि इस अवसर पर गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का शुभारंभ भी उनसे करवाया जा सकता है। हालांकि, इस मामले पर पूर्वोत्तर रेलवे के अफसर अभी कुछ भी स्पष्ट बोलने से बच रहे हैं। बता दें कि भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ने गोमती पार की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए गोमतीनगर स्टेशन की नींव रखी थी। दो पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव वाले हाल्ट से बढ़कर पांच प्लेटफार्मों वाला स्टेशन बनाया गया। इसके बाद वर्ष 2018 में रेलवे लैंड डेवपलमेंट अथॉरिटी आरएलडी को करीब 385 करोड़ रुपये में स्टेशन को विकसित करने का जिम्मा मिला। (PM Modi)
PM Narendra Modi may inaugrate the Gomati Nagar railway station in Lucknow.
19 फरवरी को आयोजित होगी ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त हुए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) 19 फरवरी को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगी। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे। इसके माध्यम से 10 लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास कराने की तैयारी है। राज्य सरकार के इस मेगा शो में देश के दिग्गज उद्योगपति भी शामिल होंगे। इस अवसर पर औद्योगिक उत्पादों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे। देश-विदेश से निवेश आकर्षित करने के लिए योगी सरकार ने पिछले वर्ष 10 से 12 फरवरी तक राजधानी में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया था। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से राज्य सरकार को अब तक 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से जमीन पर उतारने की तैयारी में राज्य सरकार जुटी है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। तैयारियों की निगरानी के लिए इन्वेस्ट यूपी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अपना शिविर कार्यालय इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में स्थापित कर दिया है।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *