लखनऊ। (Weather Update) उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ने लगा है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही हवाओं के टकराव से प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को बारिश हुई। चित्रकूट और अमेठी में ओले गिरे। मौसम विभाग ने बुधवार को भी प्रयागराज, मिर्जापुर, बांदा समेत 28 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की से लेकर सामान्य वर्षा हो सकती है। मंगलवार को वाराणसी में 4.0, चुर्क में 9.8, प्रयागराज में 5.1, अयोध्या में 8.0 मिलीमीटर वर्षा हुई। इस दौरान लखनऊ समेत 17 जिलों में बादलों की आवाजाही रही। कहीं कहीं पर बूंदाबांदी भी हुई। (Weather Update)
अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के ऊपर हवा का दबाव बढ़ने से नम और गर्म हवा प्रदेश के ऊपर टकरा रही हैं। इससे प्रदेश के दक्षिण पूर्वी हिस्से के ऊपर चक्रवाती हवा का दबाव बना हुआ है। इसी के असर से यूपी के कई जिलों में बारिश हुई। बादलों ने सूबे के बड़े हिस्से को ढंक लिया है। यह सिलसिला अभी जारी रहने का पूर्वानुमान है। (Weather Update)
इसलिए हो रही है बारिश
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार दक्षिणी गुजरात के पास चक्रवाती हवा दबाव बना रही है। वहीं, बंगाल की खाड़ी की ओर भी तटवर्ती क्षेत्र के ऊपर हवा का दबाव बना है। दो सागरों से गर्म और नमी वाली हवा प्रदेश के ऊपर मिल रही हैं। इसी बीच एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है। (Weather Update)
इन जिलों में आज के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, बलिया, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली समेत 28 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
यह है चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में बूंदाबांदी से लेकर तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली कड़कने, बिजली गिरने और कहीं कहीं पर ओला गिरने की भी सम्भावना है।