Sunday , July 27 2025
Malihabad Triple Murder Case
Malihabad Triple Murder Case

Malihabad Triple Murder Case : मुख्य आरोपी लल्लन खान व उसका बेटा फराज खान गिरफ्तार

लखनऊ। (Malihabad Triple Murder Case) अभी हाल ही में हुए मलिहाबाद ट्रिपल हत्याकांड में पुलिस की टीमों ने सक्रियता दिखते हुए घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी लल्लन खान व उसका बेटा फराज खान को गिरफ्तार कर लिया है।घटना के बाद आरोपी अपनी गाड़ी व रायफल छोड़क्र भाग गए थे। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस आरोपी लल्लन उर्फ़ गब्बर के ड्राइवर को अशर्फी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले 70 साल के मुख्य आरोपी लल्लन खान और उसके बेटे फराज को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। मलिहाबाद में इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद लल्लन उर्फ सिराज और उसका बेटा फराज फरार हो गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी सरेंडर करने की फिराक में घूम रहे थे लेकिन इससे पहले ही यूपी एटीएस ने दबोच लिया। (Malihabad Triple Murder Case)

गौरतलब है कि मलिहाबाद के मोहम्मदनगर में जमीन विवाद में हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान और उसके बेटे फराज खान ने अपने साथी फुरकान व ड्राइवर अशरफी के साथ मिलकर अपने रिश्तेदार फरहीन, उसके बेटे हंजला और चचेरे भाई मुनीर उर्फ ताज की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद एसयूवी और लाइसेंसी राइफल छोड़कर भाग निकले थे। शनिवार सुबह उनकी लोकेशन मुरादाबाद में मिली थी। सूत्रों के मुताबिक मुरादाबाद के आसपास के इलाके से ही दोनों को दबोचा गया। डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। बता दें कि शुक्रवार को लखनऊ का मलिहाबाद इलाका गोलियों की गूंज से थर्रा उठा था। तीन बीघा जमीन को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था जिसका मुख्य आरोपी 70 साल का एक ऐसा बदमाश है जिसने बेटे के साथ मिलकर अपने ही रिश्तेदारों को मौते के घाट उतार दिया। (Malihabad Triple Murder Case)

बता दें कि शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर आरोपियों के हरदोई के एक थाने में सरेंडर करने का मैसेज वायरल हुआ मगर वह सिर्फ अफवाह साबित हुआ। लेकिन लल्लन और फराज की लोकेशन मुरादाबाद में मिली थी। वहां दोनों ने किसी परिचित के घर में शरण ली थी। पुलिस की टीमें मुरादाबाद में आरोपियों की तलाश कर रही थी। डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि पांच टीमें लगी थी। अहम सुराग मिले जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। लल्लन उर्फ सिराज खान के खिलाफ राजधानी के कई थानों में दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह राजधानी का पुराना हिस्ट्रीशीटर है। 80 के दशक में राजधानी लखनऊ में 70 वर्षीय लल्लन खान का दबदबा था। वह घोड़े से चलता था और गब्बर खान के नाम से जाना जाता था। प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक रहे बृजलाल के मुताबिक लल्लन उर्फ सिराज को हथियारों का काफी शौक था। साल 1985 के आसपास लल्लन उर्फ गब्बर सिंह के घर पर छापेमारी की गयी थी। उस दौरान उसके आवास से काफी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये गये थे। हैरान करने वाली बात यह थी कि कई सारे हथियार एक ही लाइसेंस पर थे।(Malihabad Triple Murder Case)

आखिर कब चलेगा बुलडोजर?
पत्नी फरहीन और बेटे हंजला की हत्या से फरीद स्तब्ध हैं। रोते-बिलखते हुए उन्होंने कहा कि बेगुनाहों को दिनदहाड़े मार दिया गया। हत्यारे अभी तक पकड़े भी नहीं गए हैं। आखिर वह कब पकड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि आखिर कातिलों के घरों पर बुलडोजर कब चलेगा? सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी, फोरेंसिक टीम और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे। (Malihabad Triple Murder Case)

पैमाइश के वक्त छह फीट जमीन को लेकर हुआ विवाद
आपको बता दें कि लखनऊ के मलिहाबाद के मोहम्मदनगर तालुकेदारी गांव में जमीन की पैमाइश के दौरान छह फीट जमीन को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर ने अपने बेटे और साथियों संग मिलकर घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मां-बेटे और चचेरे भाई की हत्या कर दी। असलहा लहराते हुए आरोपी फरार हो गए। गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान का गांव के ही रहने वाले फरीद खान (लल्लन के रिश्ते में दामाद) से जमीन का विवाद चल रहा था। इस जमीन में दो और भी हिस्सेदार हैं। शुक्रवार को मीठेनगर में विवादित जमीन की पैमाइश होनी थी। फरीद के अलावा अन्य दोनों पक्षों के लोग मौके पर मौजूद थे। वहां पैमाइश के दौरान छह फीट जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया। (Malihabad Triple Murder Case)

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *