Sunday , July 27 2025

स्वामी प्रसाद मौर्या के जन्मदिन पर केजीएमयू में रक्तदान शिविर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ अचानक किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्विद्यालय पहुंचे। दोनों नेता कुशवाहा समाज के रक्तदान शिविर में भाग लेने आए थे। कुशवाहा समाज की ओर से हर साल नए साल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के बाद गांधी वार्ड के सामने कंबल वितरण भी किया। दोनों नेताओं ने इस मौके पर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

आपने ही किया था भवन का उद्घाटन
केजीएमयू का ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन शताब्दी फेज 2 के भवन में है। भवन पहुंचकर उन्होंने विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो तूलिका चंद्रा ने अखिलेश यादव का स्वागत किया। अखिलेश यादव ने कहा कि पहली बार वे यहां पर आए हैं। इस पर विभागाध्यक्ष ने बताया कि आपने ही इस भवन का उद्घाटन किया था।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...