Friday , July 25 2025

नहीं रहे CID के फ्रेडर‍िक्‍स, 57 साल की उम्र द‍िनेश फडनीस का न‍िधन

CID ​​में फ्रेडरिक्स का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिनेश फडनीस ने इस दुन‍िया को अलविदा कह द‍िया है. दिनेश के अच्‍छे दोस्‍त और सीआईडी में दया का क‍िरदार न‍िभाने वाले को-एक्‍टर दयानंद शेट्टी ने द‍िनेश फडनीस के न‍िधन की खबर की पुष्‍ट‍ि की है.

दयानंद ने बताया कि द‍िनेश का न‍िधन देर रात 12 बजे हो गया. वह वेंट‍िलेटर पर थे. उन्‍हें मुंबई के तुंगा हॉस्‍प‍िटल में भर्ती किया गया था. खबर थी कि फडनीस को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.

दयानंद शेट्टी ने एक द‍िन पहले ही मीड‍िया को बताया था कि द‍िनेश को द‍िल का दौरा नहीं पड़ा. वो वेंट‍िलेटर पर हैं और उनका इलाज चल रहा है. असल में उनका फेफड़ों का इलाज चल रहा था. द‍िनेश के न‍िधन के बाद दयानंद शेट्टी ने ईटाइम्‍स को बताया, ‘हां, वो हमारे बीच नहीं रहे. ये लगभग देर रात 12.8 म‍िनट पर हुआ. मैं अभी उन्‍हीं के घर हूं. इस समय सीआईडी टीम का हर शख्‍स यहां मौजूद है. उनका अंतिम संस्‍कार आज दौलत नगर शमशानघाट में होगा

Check Also

योगी सरकार की पहल पर अमरोहा पुलिस देशभर में बनी साइबर सुरक्षा का केंद्र

योगी सरकार प्रदेश में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार बड़े कदम उठा ...