Sunday , July 27 2025

सिंगापुर: औद्योगिक स्थल पर भीषण आग लगने से एक भारतीय नागरिक की मौके पर हुई मौत

सिंगापुर में एक औद्योगिक स्थल पर आग लगने घटना में झुलस कर 38 साल के भारतीय नागरिक की मौत हो गई। इसके बाद कार्यस्थल पर होने वाले हादसों में मौत का यह 46 वां मामला है.

 21 तुआस एवेन्यू तीन के परिसर में सिलेंडरों से ज्वलनशील गैस एसिटिलीन के अनियंत्रित रिसाव होने के कारण आग लगी थी।आग में मारे गए भारतीय नागरिक की पहचान उजागर नहीं की गई। दुर्घटना में एक 43 वर्षीय चीनी नागरिक भी झुलस गया।

सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया। मंत्रालय ने कहा कि उसने एशिया टेक्निकल गैस के नियोक्ता और ठेकेदार को ज्वलनशील गैस सिलेंडरों की जांच तथा रखरखाव से संबंधित सभी गतिविधियों को बंद करने का निर्देश दिया है।सिंगापुर में 2016 में कार्यस्थल पर 66 लोगों की मौत हो गयी थी।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...