Sunday , July 27 2025

कोरोना का नया वैरिएंट हैं और भी ज्यादा खतरनाक, XBB के ये लक्षण हैं तो हो जाएं सचेत

कोरोना वायरस  के नए वैरिएंट ने कई देशों में कोहराम मचा रखा है।  राज्यों में इस नए वैरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं।स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में यह वायरस चार महीने पहले ही आ गया था, लेकिन इसके मामले नहीं बढ़े थे।

इससे संक्रमित व्यक्ति एक साथ 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है।  अभी भी भारत में ओमीक्रोन के XBB वैरिएंट के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं।चीन में ओमीक्रोन बीएफ.7 तबाही मचा रहा है,  भारत में XBB वैरिएंट के मामले भी अभी भी सामने आ रहे हैं। XBB वैरिएंट बीए.2.10.1 और बीए.2.75 से मिलकर बना हुआ है। यह भारत के साथ साथ 34 अन्य देशों में भी फैला हुआ है। उन्हें बुखार, गले में खराश, नाक बहना और खांसी जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं।

इस वैरिएंट के लक्षण भी अन्य कोविड-19 वैरिएंट की तरह ही नजर आएंगे। लेकिन अगर इस नए वैरिएंट की बात करें, तो बदन दर्द इसका मुख्य लक्षण है। अगर किसी को लंबे समय से शरीर में दर्द हो रहा है, तो उसे कोविड टेस्ट कराने की जरूरत होगी।

अभी जो लक्षण मिल रहे हैं, वो ओमीक्रोन वाले ही हैं। हालांकि भारत में XBB का वैरिएंट का दबदबा है। अधिकांश लोग अभी इसकी चपेट में हैं। इसमें लोगों को बुखार, नाक बहना, थकान, शरीर में दर्द, सिरदर्द, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिख रहे हैं।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...