Wednesday , July 23 2025

मुस्लिम पायलट सानिया मिर्जा ने की सीएम योगी से की मुलाकात, बनी ऐसा करने वाली यूपी की पहली…

त्तर प्रदेश की पहली मुस्लिम महिला पायलट बनने वाली सानिया मिर्जा ने  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सानिया मिर्जा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उनके पिता शाहिद अली और मां तब्बसुम मिर्जा को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज हमारी बच्चियों को ऐसे ही कीर्तिमान रचने रहने की जरूरत है।

सानिया मिर्जा को बधाई देते हुए राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि वह अल्पसंख्यक समाज का गौरव हैं। योगी सरकार सार्थक दिशा में महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के लिए प्रयासरत है।

सानिया के पिता शाहिद अली टीवी मैकेनिक हैं। उन्होंने 5 दिनों के सबसे कठिन माने जाने वाली एसएसबी इंटरव्यू में सफलता हासिल की। सानिा की शुरुआती पढ़ाई हिंदी मीडियम यूपी बोर्ड से हुई है। इसके अलावा उन्होंने 10वीं क्लास में भी टॉप किया था।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...